advertisemnt

header ads

Career

                            जो नित्य एवं स्थाई प्रतीत होता है, वह भी विनाशी है। जो महान प्रतीत होता है, उसका भी पतन है। जहाँ संयोग है वहाँ विनाश भी है। जहाँ जन्म है वहाँ मरण भी है। ऐसे सारस्वत सच विचारों को आत्मसात करते हुए महात्मा बुद्ध ने बौद्ध धर्म की स्थापना की जो विश्व के प्रमुख धर्मों में से एक है।
             
विश्व के प्रसिद्द धर्म सुधारकों एवं दार्शनिकों में अग्रणी महात्मा बुद्ध के जीवन की घटनाओं का विवरण अनेक बौद्ध ग्रन्थ जैसे- ललितबिस्तर, बुद्धचरित, महावस्तु एवं सुत्तनिपात से ज्ञात होता है। भगवान बुद्ध का जन्म नेपाल कपिलवस्तु के पास लुम्बिनी वन में 563 ई.पू. में हुआ था। आपके पिता शुद्धोधन शाक्य राज्य कपिलवस्तु के शासक थे। माता का नाम महामाया था जो देवदह की राजकुमारी थी। महात्मा बुद्ध अर्थात सिद्धार्थ (बचपन का नाम) के जन्म के सातवें दिन माता महामाया का देहान्त हो गया था, अतः उनका पालन-पोषण उनकी मौसी व विमाता प्रजापति गौतमी ने किया था।
सिद्धार्थ बचपन से ही एकान्तप्रिय, मननशील एवं दयावान प्रवृत्ति के थे। जिस कारण आपके पिता बहुत चिन्तित रहते थे। उपाय स्वरूप सिद्धार्थ की 16वर्ष की आयु में गणराज्य की राजकुमारी यशोधरा से शादी करवा दी गई। विवाह के कुछ वर्ष बाद एक पुत्र का जन्म हुआ जिसका नाम राहुल रखा गया। समस्त राज्य में पुत्र जन्म की खुशियां मनाई जा रही थी लेकिन सिद्धार्थ ने कहा, आज मेरे बन्धन की श्रृंखला में एक कङी और जुङ गई। यद्यपि उन्हे समस्त सुख प्राप्त थे, किन्तु शान्ति प्राप्त नही थी। चार दृश्यों (वृद्ध, रोगी, मृतव्यक्ति एवं सन्यासी) ने उनके जीवन को वैराग्य के मार्ग की तरफ मोङ दिया। अतः एक रात पुत्र व अपनी पत्नी को सोता हुआ छोङकर गृह त्यागकर ज्ञान की खोज में निकल पङे।
गृह त्याग के पश्चात सिद्धार्थ मगध की राजधानी राजगृह में अलार और उद्रक नामक दो ब्राह्मणों से ज्ञान प्रप्ति का प्रयत्न किये किन्तु संतुष्टि नहीं हुई। तद्पश्चात निरंजना नदी के किनारे उरवले नामक वन में पहुँचे, जहाँ आपकी भेंट पाँच ब्राह्मण तपस्वियों से हुई। इन तपस्वियों के साथ कठोर तप किये परन्तु कोई लाभ न मिल सका। इसके पश्चात सिद्धार्थ गया(बिहार) पहुँचे, वहाँ वह एक वट वृक्ष के नीचे समाधी लगाये और प्रतिज्ञां की कि जबतक ज्ञान प्राप्त नही होगा, यहाँ से नही हटुँगा। सात दिन व सात रात समाधिस्थ रहने के उपरान्त आंठवे दिन बैशाख पूणिर्मा के दिन आपको सच्चे ज्ञान की अनुभूति हुई। इस घटना को “सम्बोधि” कहा गया। जिस वट वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था उसे “बोधि वृक्ष” तथा गया को “बोध गया” कहा जाता है।
ज्ञान प्राप्ति के पश्चात महात्मा बुद्ध सर्वप्रथम सारनाथ(बनारस के निकट) में अपने पूर्व के पाँच सन्यासी साथियों को उपदेश दिये। इन शिष्यों को “पंचवगीर्य’ कहा गया। महात्मा बुद्ध द्वारा दिये गये इन उपदेशों की घटना को ‘धर्म-चक्र-प्रवर्तन’ कहा जाता है। भगवान बुद्ध कपिलवस्तु भी गये। जहाँ उनकी पत्नी,पुत्र व अनेक शाक्यवंशिय उनके शिष्य बन गये। बौद्ध धर्म के उपदेशों का संकलन ब्राह्मण शिष्यों ने त्रिपिटकों के अंर्तगत किया। त्रिपिटक संख्या में तीन हैं-
1-विनय पिटक, 2-सुत्त पिटक, 3- अभिधम्म पिटक
इनकी रचना पाली भाषा में की गई है।हिन्दू-धर्म में वेदों का जो स्थान है, बौद्ध धर्म में वही स्थान पिटकों का है।
भगवान बुद्ध के उपदेशों एवं वचनों का प्रचार प्रसार सबसे ज्यादा सम्राट अशोक ने किया। कलिंग युद्ध में हुए नरसंहार से व्यथित होकर अशोक का ह्रदय परिवर्तित हुआ उसने महात्मा बुद्ध के उपदेशों को आत्मसात करते हुए इन उपदेशों को अभिलेखों द्वारा जन-जन तक पहुँचाया। भीमराव आम्बेडकर भी बौद्ध धर्म के अनुयायी थे।
महात्मा बुद्ध आजीवन सभी नगरों में घूम-घूम कर अपने विचारों को प्रसारित करते रहे। भ्रमण के दौरान जब वे पावा पहुँचे, वहाँ उन्हे अतिसार रोग हो गया था। तद्पश्चात कुशीनगर गये जहाँ 483ई.पू. में बैशाख पूणिर्मा के दिन अमृत आत्मा मानव शरीर को छोङ ब्रहमाण्ड में लीन हो गई। इस घटना को ‘महापरिनिर्वाण’ कहा जाता है। महात्मा बुद्ध के उपदेश आज भी देश-विदेश में जनमानस का मार्ग दर्शन कर रहे हैं। भगवान बुद्ध प्राणी हिंसा के सख्त विरोधी थे। उनका कहना था कि,
“जैसे मैं हूँ, वैसे ही वे हैं, और ‘जैसे वे हैं, वैसा ही मैं हूं। इस प्रकार सबको अपने जैसा समझकर न किसी को मारें, न मारने को प्रेरित करें।“
भगवान् बुद्ध के सुविचारों के साथ ही मैं अपनी कलम को विराम देना चाहूंगी , “हम जो कुछ भी हैं वो हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है। यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बोलता या काम करता है, तो उसे कष्ट ही मिलता है। यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या काम करता है, तो परछाई की तरह  ही प्रसन्नता उसका साथ कभी नहीं छोडती।“

मौलापुर  गौर रौतहट नेपाल  , E-mail ID: raminfo@gmail .com

आप सभी पाठकों का हम सह्रदय आभार व्यक्त करते हैं कि, आप लोग मेरे लेखन के प्रयास में लेख को पढकर हमारा हौसला बढाते हैं। मेरे लिये ये हर्ष का विषय है कि, आप में से कई लोग दृष्टीबाधित बच्चों के लिये कार्य करना चाहते। आप सभी सद्कार्य की कामना लिये सभ्यजनो से मेरा अनुरोध है कि, आप जहाँ भी रहते हैं वहीं आस-पास किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं। यदि आपके पास कोई दृष्टीबाधित बच्चों की संस्था है तो उन्हे शिक्षादान दे सकते हैं। आपका साथ एवं नेत्रदान का संकल्प उनके जीवन को रौशन कर सकता है।- धन्यवाद


----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Manakamana Temple of Gorkh  Nepal  

Manakamana is temple of Durga Bhawani (Hindu Goddess), situated in Gorkha District of Nepal. Manakamana means the “wishes”. It is believed that Goddess Manakaman fulfills the wishes of ones who worship her with pure heart. It is very true when someone wish something from the heart; it is fulfilled by the God.

Manakamana temple is situated at about 1300 meters at a top of a hill surround by a small village community. It is about 9 Km north-east of the town of Mugling and at about 90 Km West from Kathmandu and East from Pokhara.

Manakamana Gorkha

How to reach Manakamana

Transportation to Manakamana : Bus takes three to four hours from Kathmandu or Pokhara. Generally micro buses and mini buses run to Kurintar. One can take bus in transit from east/west (Janakpur, Kakadbhitta, Biratnagar, Nepalgunj) to Kathmandu or Kathmandu to east/west. 

There was transportation to Abu Khaireni until the cable car was installed. And people walk uphill for 3 hours to reach Manakamana temple. Now, the cable car operates from Kurintar. Cable car takes 10-12 minutes to reach the top.

Manakamana Cable car
The cable car generally operates during the day time (9 a.m. to 5 p.m). It stops for a lunch break from 12.00 to 13.30. In festive occasions and on Saturdays and holidays it starts operations an hour before schedule time. The charge is US$10 (tax extra) for foreigners, and Rs. 250 plus tax for Nepalese people. However, there is no method of separating foreigners from Nepalese other than self declaration by the tourist. The sacrificing animal especially goat is also charged Rs. 140 one way fare. Cock can be carried together with the passengers. 

Worship and sacrifices

Manakamana is Hindu Goddess so she is worshiped with offerings of flower, sound, scent, dress, make-ups and colors. There is a tradition of sacrificing animals at the temple. Devotees stand in line for even for 5-10 hours during festivals. The line started from the temple gate reach longer than few kilometers sometimes. People can be seen standing in line with pooja samagri (worship materials) in hand and some of them carrying duck, cock or goat with them. People seem to enjoy standing in the line without food, some even with no water.

History of Manakamana


It is said queen of Ram Shah was a goddess. It is only known to her devotee. Even, king was unaware of it.  Ram Shah is king Gorkha born in AD 1614.  One day the king found his queen in goddess incarnation. He told this to Lakhan Thapa. King dies instantly, in AD 1636. The queen went Sati (commit cremation with the husband's pyre as per custom of that time). Lakhan Thapa objected and dismayed on her Sati. The queen convinced him that she would reappear again. In six months after queen’s death, Lakhan Thapa heard news that a farmer hit a stone while he ploughs his field and a stream of blood and milk came out from the stone.  Immediately, he started performing Hindu tantric rituals and worship (hom and pooja) at the place. As soon the flow of blood and milk ceased, he established it as Manakamana Mai. It later on grew as Manakamana Temple. The current priest at the temple is the 17th generation descendant of Lakhan Thapa. Manakamana is only one of very few of its kind of temples where priest is from Magar community of Nepal.


------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
About  जनकपुर मंदिर 



JANAKPUR, the birthplace of Janaki or Sita, the consort of Lord Ram, is an important religious pilgrimage site in the Terai plains, in south central Nepal. In ancient times, Janakpur was the capital city of the Kingdom of Mithila and the centre of Maithil culture during the Treta Yug, or period, nearly 12,000 years ago.

Janakpur has held a special significance for Thai Royal families since ancient times. The Royal household of Thailand still receives mangoes from the orchards of Janakpur. These fruits which are in abundance only during the peak summer months from May to mid June are savored for their sweet taste and unique flavor.
JANAKI MANDIR: Pilgrims flock here by the thousands to pay homage at the massive and magnificent Janaki Mandir – Janaki being the other name of Sita, the daughter of King Janak. The temple was constructed in 1874 and is a blend of Mughal and local architecture. The temple is a three-storey building and has 60 rooms, making it the largest temple in Nepal. The temple houses an idol of Sita which was found near Ayodhya, the kingdom of Ram. The marriage anniversary of Lord Rama and Sita is celebrated in Janakpur every year on Vivah Panchami day which falls in December.
In the southwest corner of Janaki Mandir is the Vivah Mandap, which has been built at the site where the marriage of Ram and Sita is said to have been taken place. Another well-known temple in the vicinity is Ram Mandir, built in pagoda style, and hence is different from the other temples in Janakpur which generally bear resemblance to Mughal architecture. It houses a female statue, said to be of Yogamaya, which has the reputation of being one of the most beautiful images of female forms in Nepal. Other holy sites of interest include the Laxman Temple, Sankat Mochan Temple and Hanuman Temple.
PONDS: The Mithila region prides itself in having a large number of ponds. Janakpurdham is said to have as many as 115 ancient ponds of historical and mythological importance. Among the ponds, Ganga Sagar, Parshuram Kunda and Dhanusha Sagar are held extremely sacred.